अमृत भारत एक्सप्रेस की साफ-सफाई को लेकर समस्तीपुर मंडल की चिंता बढ़ गई है। इसको लेकर कई स्तरों पर मंथन जारी है। हालांकि, अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है। दरअसल, अगले 25 जुलाई से बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन शुरू होना है। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के पास फिलहाल अमृत भारत एक्सप्रेस की धुलाई के लिए वाशिंग पिट नहीं है।
जीवधारा में वाशिंग पिट का निर्माण जारी है, पर उसमें समय लगेगा। ऐसे में समस्तीपुर मंडल उसकी साफ-सफाई रक्सौल, दरभंगा या समस्तीपुर में करा सकता है। इसपर मंथन किया जा रहा है। ट्रेन का परिचालन बापूधाम मोतिहारी से होना है। यहां से सबसे नजदीकी वाशिंग पिट रक्सौल है। इससे संभावना अधिक है कि जबतक जीवधारा में वाशिंग पिट नहीं बन जाता, तबतक साफ-सफाई रक्सौल या समस्तीपुर में करायी जाये।
इधर, मुजफ्फरपुर की वाशिंग पिट अमृत भारत एक्सप्रेस की रैक की धुलाई के लिए पर्याप्त नहीं है। इस कारण यहां उसकी धुलाई संभव नहीं है। इसे लेकर सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्रबंधन ने वाशिंग पिट से संबंधित फिजिबिलिटी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मुजफ्फरपुर वाशिंग पिट पर इलेक्ट्रिफिकेशन नारायणपुर अंनत साइड से ही है। रामदयालु की तरफ से इलेक्ट्रिफिकेशन होना बाकी है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मुजफ्फरपुर की वाशिंग पिट की गहराई भी 90 इंच है। जबकि, अमृत भारत के लिए इसकी गहराई 120 इंच होनी चाहिए। ऐसे में मुजफ्फरपुर की वाशिंग पिट में बिना अपग्रेडेशन के अमृत भारत या वंदे भारत जैसी ट्रेनों की साफ-सफाई नहीं हो सकती है। मालूम हो कि, वाशिंग पिट के संबंध में मुख्यालय से फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी थी।
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…