समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर वार्ड संख्या-9 में गुरुवार को करंट लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान 79 वर्षीय देवलाल राय के रूप में हुई है। घटना उस वक्त घटी जब वे सुबह शौच के लिए घर के सामने सहजन के पेड़ के पास गए थे। इसी दौरान पेड़ में करंट उतरने से वे उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, सहजन के पेड़ से ठीक ऊपर से 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज बिजली तार गुजरता है।
आशंका जताई जा रही है कि बारिश और नमी के चलते बिजली का करंट पेड़ में प्रवाहित हो गया, जिससे यह हादसा हुआ। ग्रामीण पिंटू कुमार ने बताया कि वृद्ध नदी किनारे बने बांध के पास पेशाब करने गए थे, तभी करंट की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग को कॉल कर तुरंत लाइन कटवाई और शव को बाहर निकाला। इस क्षेत्र में चारों ओर बाढ़ का पानी फैला हुआ है, जिससे आवागमन और राहत कार्य में परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी भी लंबे समय से बीमार हैं और उनका इलाज पटना में चल रहा था।
घटना की पुष्टि करते हुए मोहनपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी ने बताया कि वृद्ध की मौत बिजली करंट से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। अभी तक परिजनों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आगे आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…
समस्तीपुर : सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ. निर्मल कुमार चौधरी को समस्तीपुर का नया…
समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस ने गुरुवार को एक विशेष अभियान के दौरान 3…
देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता और भेदभाव मिटाने के इरादे से लाए गए…