समस्तीपुर जिला खेल पदाधिकारी के स्थानांतरण पर विदाई व नए पदाधिकारी का हुआ सम्मान समारोह

समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान स्थित एस विजय राघवन स्टेडियम के इंडोर हॉल में मंगलवार को जिला खेल कार्यालय समस्तीपुर के बैनर तले जिला खेल पदाधिकारी आकाश का गया जिले में स्थानांतरण हो जाने के उपरांत उनके सम्मान में मंगलवार को विभिन्न खेल संघ के खेल प्रतिनिधियों ने विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रजीऊल इस्लाम उर्फ रिज्जु ने की। संचालन शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राहुल कुमार ने की।
इस मौके पर आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह में निवर्तमान डीएसओ आकाश एवं वर्तमान जिला खेल पदाधिकारी सह महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र समस्तीपुर विवेक कुमार शर्मा को सभी खेल प्रतिनिधियों ने अंगवस्त्र, गुलदस्ता, खेल किट व बुके देकर देकर सम्मानित किया।

अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विदाई शब्द भावनात्मक होता है। पर सरकारी सेवा में स्थानांतरण अनिवार्य है. आकाश के सरल स्वभाव, मधुर व्यवहार और कर्मठता के उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की सराहना की गई। मौके पर बैडमिंटन संघ के नवीन कुमार, वालीबाल संघ के राजेश कुमार, क्रिकेट संघ के ब्रजेश कुमार, खेल कार्यालय प्रधान वरुण कुमार सिंह, अंशु कुमार, राजीव तिवारी, वंदना कुमारी, अभिषेक कुमार, मो शाहिद, विनय कुमार विनय, अनिल कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।






