कार्यो के क्रियान्वयन में कोताही बरतने पर नपेंगे अधिकारी, बैठक में डीएम ने दिए सख्त निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। वहीं डीएम ने मिशन निपुण मिशन की त्रैमासिक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रवेशोत्सव, 2025 अन्तर्गत आंगनवाड़ी में कक्षा 1 में नामांकन के लिए पात्र बच्चों के कक्षा 01 में नामांकन, मशाल 2024 कार्यक्रम अंतर्गत खेल प्रतियोगिता सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गयी। साथ ही इससे संबंधित आवश्यश्क निर्देश भी डीएम ने कर्मियों को दिया।
वहीं जिला स्तरीय निपुन मिशन के त्रैमासिक बैठक डीएम ने कहा कि बच्चों के लिए बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिये सत्र 2026 27 तक कक्षा 3 में नामांकित बच्चों को पढ़ने, लिखने और अंकगणित की दक्षता प्राप्त कराना है।
इधर डीएम ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति तथा मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार प्रतिषेध एवं पुनर्वास अधिनियम की द्वितीय त्रैमासिक बैठक में संपन्न हुई। इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत राहत एवं पुनर्वास सुविधाएं सहित अन्य मामलों का अनुश्रवण किया गया। मौके पर एसपी, डीडीसी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।