समस्तीपुर/दलसिंहसराय : एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के नेता कुंदन यादव पर जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 26 की सदस्या के द्वारा लगाए गए फर्जी और निराधार आरोपों के खिलाफ रविवार को आर. बी. कॉलेज, दलसिंहसराय में एक आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन ने इस घटनाक्रम को छात्र आंदोलन और जनपक्षधर राजनीति के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश करार दिया।
बैठक की अध्यक्षता मो. सुलेमान ने की तथा जिला अध्यक्ष नीलकमल यादव की पर्यवेक्षण में यह बैठक सम्पन्न हुई। इसमें संगठन के विस्तार, सदस्यता अभियान, और छात्र हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान छात्र नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कॉलेज के छात्रों ने एकजुटता दिखाई और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि इस चरित्र हनन की साजिश के खिलाफ जल्द न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 21 जून 2025 को सुबह 11 बजे एसएफआई के नेतृत्व में दलसिंहसराय थाना का घेराव किया जाएगा, ताकि प्रशासन को इस मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई के लिए बाध्य किया जा सके। इस बैठक में कई प्रमुख छात्र नेता एवं संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से छात्र नेता प्रिंस कुमार घटना को प्रमुखता से रखा एवं विस्तार से बताया कि कुन्दन यादव सोशल मीडिया पर हर जनउपयोगी मुद्दा को उठाते है इस लड़ाई को एसएफआई लड़ेगी एवं जीतेगी और झूठे मुकदमा को प्रसाशन को वापिस लेना होगा।
मौके पर अर्जुन कुमार, संतोष कुमार, राज कुमार, शुभम कुमार, मनीष कुमार, गौरव कुमार, अंकेश कुमार , अखिलेश कुमार, कुन्दन कुमार एवं कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।एसएफआई ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे छात्र आंदोलन पर हमला है। संगठन किसी भी सूरत में अन्याय और बदनाम करने की साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगा।मन्याय के लिए लड़ेंगे और सच्चाई को सामने लाकर ही दम लेंगे।
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…