कर्पूरीग्राम में गोली चलने की बात कह ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक व दो बाइक पकड़ा, पुलिस कर रही पूछताछ
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के पास गुरुवार की देर शाम हुडदंग मचा रहे आधे दर्जन से अधिक बाइक सवार युवकों को गांव वालों ने खदेड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने दो बाइक व एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया व कर्पूरीग्राम थाने की सूचना दिया। सूचना पर पहुंची कर्पूरीग्राम पुलिस ने उक्त युवक को थाने ले आया व दोनों बाइक को जब्त कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने उक्त स्थान पर गोली चलाने की अफवाह उड़ा दी, इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि वाद-विवाद को लेकर निर्माणाधीन एक सड़क के पास जमकर हो-हल्ला हो रहा था। इस दौरान हल्ला सुन जुटे ग्रामीणों ने सभी को खदेड़ दिया।
सभी बदमाश वहां से भाग गये, व एक बाइक वहीं छूट गयी। इस दौरान वहीं से गुजर रहे एक अन्य बाइक सवार युवक को भी लोगों ने पकड़ लिया और उसी ग्रुप में शामिल होने की बात करते हुए पुलिस को बुला लिया। हालांकि पुलिस उक्त युवक को थाने ले आया जहां उससे पूछताछ कर सत्यापित किया जा रहा है। उसने अपना घर नीरपुर ही बताया है। वह पेंटिंग का काम समाप्त कर घर लौट रहा था। गोली चलने की बात बिल्कुल अफवाह है।