खदीयाही दुग्ध उत्पादन समिति द्वारा 725 किसानों के बीच 11.97 लाख रुपये का बोनस वितरण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के खदियाही दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति द्वारा किसानों के बीच बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बोनस वितरण कार्यक्रम में कुल कुल 11 लाख 97 हजार 85 रुपये का बोनस वितरित किया गया। बोनस वितरण के साथ-साथ समिति ने किसानों को स्टील केन, पशुओं के लिए आवश्यक रासायनिक दवाएं और महिला सदस्यों को साड़ी भी प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी डॉ. राकेश कुमार सिन्हा के साथ विशिष्ट अतिथी प्रभारी सोनू कुमार, अशोक कुमार, पाठ पर्यवेक्षक हरेराम यादव, प्रबंध निदेशक उमेश राय एवं मंडल सदस्य ब्रह्मदेव महतो आदि मैजूद थे।