समस्तीपुर SP, DSP, थानाध्यक्ष, स्वर्ण कारोबारी, पत्रकार समेत अन्य को धमकी देने के मामले में एक गिरफ्तार, कट्टा के साथ भेजता था तस्वीर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण समस्तीपुर जिले में देखने को मिल रहा है। लगातार हो रहे अपराधिक वारदातों के बीच समस्तीपुर एसपी के सरकारी नंबर पर वाटसएप के माध्यम से एक बदमाश ने धमकी भरा मैसेज भेजा, जिसमें साफ तौर पर कहा कि दलसिंहसराय में स्वर्ण कारोबारी से 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में दर्ज एफआईआर को फाड़कर फेंक दे, अन्यथा अंजाम बेहद गलत होगा। यह धमकी ‘लास्ट वार्निंग’ के रूप में दी गई थी। एसपी को धमकी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें की विगत करीब दो हफ्ते पूर्व इस बदमाश ने अपने मोबाइल नंबर 9304291316 से दलसिंहसराय के एक स्वर्ण व्यवसायी से 5 लाख रुपये रंगदारी देने और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी थी। इसके बाद स्वर्ण कारोबारी ने दलसिंहसराय थाने में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी। मैसेज कर धमकियां देने वाले शख्स ने अपना नाम और पता भी बताया था, व खुलेआम पत्रकारों को मैसेज कर पुलिस के द्वारा कुछ भी नहीं करने की बात कह रहा है। उसने बताया था की वह बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरंजीवीपुर निवासी विश्वनाथ सिंह का पुत्र छप्पन उर्फ हर्ष है।
इससे पहले उक्त बदमाश ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र डकैती से संबंधित सीसीटीवी फुटेज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चलाने वाले दलसिंहसराय के भी एक दैनिक अखबार के पत्रकार को धमकाया था। उसने पत्रकार को कट्टा के साथ अपनी तस्वीर भेजी और लिखा कि ‘तूने खबर चलाई है, अब तेरा नंबर है।’ इसकी शिकायत उसने दलसिंहसराय एसडीपीओ, थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को लिखित रूप से दिया।
इधर स्वर्ण कारोबारी द्वारा दलसिंहसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद जैसे ही खबर चली की उक्त बदमाश ने फिर धमकी देने का सिलसिला शुरू कर दिया। सिर्फ पत्रकार ही नहीं, बल्कि समस्तीपुर एसपी, दलसिंहसराय डीएसपी और थानाध्यक्ष को भी धमकी दे डाली और धमकाते हुए एफआईआर को डायरी से फाड़ देने के लिये कहा, नहीं तो अंजाम भुगतने की भी धमकी दे डाली।
यह पहली बार है जब जिले में किसी अपराधी ने इतने बड़े स्तर पर पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है। इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया है। हालांकि देशी कट्टा जो बदमाश के पास था, उसे पुलिस ने बरामद किया है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इधर दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि धमकी देने के मामले में युवक की गिरफ्तारी की गई है। अभी उसके फोन की जांच की जा रही है। पकड़े गये युवक से पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। जल्द ही प्रेस वार्ता के माध्यम से इसकी जानकारी दे दी जाएगी।