लूट व हत्या मामले की जांच को विभूतिपुर पहुंचे एसपी, अनुसंधानक को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- एसपी अशोक मिश्रा शनिवार को थाना क्षेत्र में हुई हत्या एवं लूट मामले की जांच करने पहुंचे।एसपी सबसे पहले देशरी चौक स्थित ज्वेलरी दुकान पहुंच भौतिक निरीक्षण किया। आसपास के लोगों एवं पीड़ित दुकानदार से पूछताछ की। इसके बाद अनुसंधानक को आवश्यक निर्देश देते हुए महम्मदपुर सकड़ा पहुचें। यहाँ अनिल दास का शव जहां पर मिला था। उस जगह का मुआयना किया। वहीं उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं आमलोगों से परिस्थितियों का जायजा लिया।
एसपी के पहुँचने से आमलोगों में संतोष देखा जा रहा है कि दोनों ही मामले का खुलासा अब जल्द हो जाएगा। एसपी के आगमन को लेकर सिंघियाघाट बाजार में जाम की समस्या से लोगों को कुछ देर के लिए निजात मिला। सूत्रों की माने तो पुलिस इस मामले में खुलासे के करीब पहुंचने वाली है। दोनों ही मामलो में पीड़ित पक्ष से पुलिस को सहयोग की दरकार है।