राजकीय मध्य विद्यालय सरायरंजन में DEO कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने आर्ट गैलरी का किया उद्घाटन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन : प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सरायरंजन में गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद समस्तीपुर एवं क्षमतालय फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से बने जिला स्तरीय आर्ट गैलरी का उद्घाटन डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, डीपीओ मानवेंद्र कुमार एवं क्षमताल फाउंडेशन के राज्य समन्वयक अभिषेक तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर डीईओ ने कहा कि इस आर्ट गैलरी से बच्चों का सृजनात्मक विकास होगा। इसलिए इस कार्य को विस्तृत स्तर पर करने के जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान डीईओ एवं डीपीओ ने विद्यालय में संचालित पुस्तकालय एवं आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायरंजन का भी निरीक्षण किया।
मौके पर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रबंध समिति में अध्यक्ष राम प्रवेश राय, रामदयाल राय, संजय कुमार, स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त चितरंजन कुमार शर्मा, उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार ठाकुर, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजा महतो, शारीरिक शिक्षक मदन कुमार भगत, विष्णुदेव साह, निरंजन कुमार कंठ, विनोद कुमार पासवान, अमरजीत ईश्वर, लालबाबू ईश्वर, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, आशा देवी, कल्पना कुमारी, अंजनी कुमारी आदि मौजूद रहे।