समस्तीपुर रेल कारखाना स्टोर में वर्ष-2025 के प्रथम पीएनएम बैठक का किया गया आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- कारखाना स्टोर में वर्ष 2025 के प्रथम पीएनएम बैठक का आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता सीडब्लूएम ने किया था। इस बैठक में ईसीआरईयू संगठन के कारखाना स्टोर शाखा के शाखा सचिव चंद्र प्रकाश के नेतृत्व मे संगठन के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया और कारखाना, स्टोर डिपो, विधुत विभाग व लेखा विभाग से संबंधित विभिन्न ज्वलंत समस्याओ को संबधित शाखा अधिकारीयों के समक्ष रखा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीडब्लूएम ने सभी मुद्दों पर परिचर्चा करते हुए त्वरित निष्पादन कराने का आश्वासन दिया है और उन्होंने यह भी बताया की आज से पूर्व जो भी पीएनएम हुआ था इस तरह का मुद्दा हर विभाग से आता ही नही था। ईसीआरईयू ने समस्याओ को पटल पर रखा है।
संगठन की तरफ से पीएनएम में भाग लेने वाले पदाधिकारी शाखा अध्यक्ष फुलेन्द्र पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष अरविन्द कुमार, कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, सयुंक्त सचिव लक्ष्मण कुमार व संतोष निराला, संगठन सचिव विपिन कुमार व अंजीत राय संयुक्त सचिव मोख्तर आलम व कार्यकारिणी सदस्य जीतेन्द्र व मोहन उपस्थित रहे।