समस्तीपुर: संविदा पर बहाल पुलिस चालक 15 मई तक स्थायी रूप से होंगे नियुक्त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : पुलिस विभाग में संविदा पर बहाल चालक सिपाहियों को स्थायी रूप से नियुक्त कराया जाएगा। इससे पहले संविदा चालक सिपाहियों की 2010 से अब तक हर साल 11 महीने की संविदा पर बहाली होती आयी है। संविदा चालक सिपाहियों ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। समस्तीपुर जिले में दो चालक सिपाहियों की नियुक्ति होनी है।
इसमें ऐसे चालक सिपाही जो 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हैं, उन्हें 15 मई 2025 तक स्थायी रूप से नियुक्त किए जाने का आदेश डीजीपी विनय कुमार ने हाईकोर्ट के निर्णय के आलोक में जारी कर दिया है। इस संबंध में लाइन डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि समस्तीपुर में दो चालक सिपाही की नियुक्ति होनी है। इसको लेकर प्रकिया की जा रही है। दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया के लिये दोनों को बुलाया गया है।