समस्तीपुर धरमपुर न्यू काॅलोनी में ट्रेन से कटकर मृत हुए व्यक्ति की हुई पहचान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धरमपुर न्यू कॉलोनी मोहल्ले के पास सोमवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना दोपहर में हुआ जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। मृतक की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द के रहने वाले रामचंद्र साह के पुत्र श्याम कुमार साह (35) के रूप में की गई है।
इधर सूचना मिलते ही आरपीएफ व मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया की मृतक की पहचान हो गयी है। घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है, अभी तक परिजनों के तरफ से किसी प्रकार की शिकायत या आवेदन नहीं दिया गया है। मृतक पान का दुकान चलाता था।