स्वर्ण कारोबारी को जान से मारने की धमकी मामले में प्राथमिकी दर्ज, पत्रकार मामले में अबतक FIR नहीं
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय शहर के एक बड़े स्वर्ण कारोबारी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर बदमाशों ने 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया गया। जिसके बाद कारोबारी ने थाना में आवेदन देते हुए लिखित शिकायत दर्ज किया। व्यवसाई ने बताया कि एक मोबाइल नम्बर जिसपर छप्पन लिखा था उससे रंगदारी मांग कर धमकी दी गई है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा कि गुहार लगायी है।
बताते चले कि एक सप्ताह पहले भी एक हिंदी दैनिक अखबार के एक पत्रकार को बैंक लूट से जुड़े एक सीसीटीवी वीडियो डिलीट नहीं करने पर जान से मारने की धमकी इसी नंबर से मिली थी। इतना ही एक दिन में कई बार मैसेज भेजा गया कि जल्दी सीसीटीवी वीडियो डिलीट करो, नहीं तो जान से मार देंगे। इतना ही नहीं पत्रकार को धमकाने के उद्देश्य से हथियार और कारतूस के साथ बदमाश ने खुद की एक तस्वीर भी भेजा और लिखा देख लो हम कौन है।
जिसके बाद पत्रकार ने डर के कारण अपनी सुरक्षा को लेकर दलसिंहसराय थाना में 9 मई को लिखित शिकात भी दिया। लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करना उचित नहीं समझा। लेकिन आठ दिन बाद उसी वाट्सअप से शहर के एक स्वर्ण कारोबारी से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई तो पुलिस ने स्वर्ण कारोबारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लेती है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया की रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबिन में जुट गई है।