रेलवे पूल के पाश बूढ़ी गंडक नदी में डूबे किशोर का शव SDRF ने किया बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के रेलवे पूल संख्या-1 के पास बूढ़ी गंडक नदी में शनिवार की शाम नहाते समय डूबे किशोर का शव रविवार की शाम एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत बाद में खोज निकाला। मृतक की पहचान गंडक कालोनी निवासी मो. इम्तियाज के पुत्र मो. फैयाज (17) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से दरभंगा जिले का रहने वाला था। उसके पिता समस्तीपुर रेलवे में कार्यरत है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम मो. फैयाज अपने कुछ दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था।
इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। शनिवार की देर शाम तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। इधर रविवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम उसकी खोजबीन में लगी थी। शाम के समय टीम को उसका शव डूबने वाली जगह से ही मिल गया। शव निकाले जाने के बाद स्वजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।