समस्तीपुर में बैंक आफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ सोना व 15 लाख नगद की लूट, 8 से 9 की संख्या में थे अपराधी, बैंक में नही था गार्ड
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में एक बार बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े शहर के बीचोंबीच बड़ी बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र की है। जहां 8 से 9 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने हथियार के बल पर 15 लाख रुपये नगद और 5 करोड़ का सोना लूट कर फरार हो गए।
इधर बैंक लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गई। एसपी अशोक मिश्रा सहित तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तप्तिश में जुट गए है। घटना के संबंध में डिप्टी मैनेजर का बताना है कि 8 से 9 की संख्या में अपराधी बैंक में घुसकर वहां मौजूद कर्मी और ग्राहकों को हथियार के बल पर कब्जे में कर 10 लाख रुपये नगद और 5 करोड़ का सोना लूट कर भाग निकले।
बदमाश करीब 40 से 45 मिनट तक बैंक में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी कर्मी को एक कमरे और बाथरूम में बंद कर फरार हो गए। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बैंक और आस पास लगे सीसीटीवी खंगाल कर अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। बैंक में हुई लूट की घटना के संबंध में एसपी अशोक मिश्रा का बताना है कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस टीम को भेजा गया है। बैंक में गार्ड नहीं था।
एसपी का बयान :