नीतीश से मिले चिराग, अरुण भारती ने बताई अंदर की बात; बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी से आ गया रिएक्शन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना में एनडीए के दो दिग्गज सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बीच मुलाकात हुई। चिराग अपनी पार्टी एलजेपी-आरवी और नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। इस लिहाज से दोनों नेताओं की मुलाकात पर सबकी नजरें टिकी थीं। बाहर निकलने के चिराग पासवान के जीजा और जमुई के सांसद अरुण भारती ने अंदर की बात बताई। इस बड़े सियासी मुलाकात पर लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने तंज कसा है तो बीजेपी और जेडीयू ने कहा है कि यह एनडीए गठबंधन की मजबूती का संकेत है।