चेचक से जूझ रहे किशोर की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचते-पहुंचते हुई मौत
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुईधारा वार्ड संख्या-40 में सोमवार को एक किशोर की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल शर्मा के पुत्र आशीष रंजन (15) के रूप में की गई है।
बताया गया कि आशीष को दो दिन पहले चेचक हुआ था, लेकिन उसका इलाज घरेलू तरीके से ही किया जा रहा था। उसकी मां ने बताया कि वह दो दिनों से बिस्तर पर था। सोमवार की सुबह उसने मोबाइल पर गेम खेला और नीम का पत्ता पानी के साथ खाया। इसके कुछ ही देर बाद अचानक चक्कर खाकर वह बेहोश हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।
ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर जस्सी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक महिला और कुछ परिजन एक किशोर को लेकर इमरजेंसी में पहुंचे थे। किशोर की स्थिति गंभीर थी। प्राथमिक जांच में ही उसकी मौत हो चुकी थी।
डॉक्टर ने बताया कि मृतक के शरीर पर चेचक के स्पष्ट निशान थे। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण पता चलेगा। बताया गया है कि आशीष के पिता अनिल शर्मा पेशे से बढ़ई का काम करते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति भी साधारण है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।