विभूतिपुर के विद्यालयों में समारोहपूर्वक बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का किया गया वितरण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- नए सत्र के आरम्भ में ही विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई पाठ्य पुस्तक विभिन्न कक्षाओं के बच्चों में करीब-करीब वितरित की जा चुकी हैं। अब उन्हें पढ़ाई में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने वाली है। इससे अभिभावकों और शिक्षाा प्रेमियों में खुशी की लहर है।
ज्ञात हो कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में समारोहपूर्वक पुस्तक वितरण कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि आदी उपस्थिति रहे। वहीं कुछ कक्षाओं के बच्चों को किताबें नहीं मिली हैं, इसकी संख्या की सूचना विभाग को भेजी गई हैं। विभाग द्वारा बचे हुए बच्चों की किताबें मिलते हीं उनके बीच भी वितरण कर दिया जाएगा। इस आशय की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार और लेखापाल योगेश कुमार ने दी।