समस्तीपुर में डिप्टी सीएम ने कहा- “जाति की नहीं विकास की राजनीति चलेगी”, महागठबंधन पर भी साधा निशाना
समस्तीपुर : बिहार के उप-मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय सिन्हा सोमवार को समस्तीपुर पहुंचे। इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने अपने विभाग के कार्यों की जानकारी दी और विकास की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता जतायी।
उन्होंने कहा कि किसानों के खुशहाली को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से न्यूनतम ब्याज दर पर दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए लोन दिया जा रहा है। खाद्य बीज पर अनुदान, अनुदानित दर पर कृषि यंत्र, फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा है। वहीं दो लाख से अधिक लोगों को समस्तीपुर में किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार प्रति वर्ष दिया जा रहा है। सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के बाद वह समस्तीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे जहां उन्होंने सैकड़ों किसानों के बीच गरमा मूंग और उड़द के बीज का वितरण भी किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, एमएलसी डाॅ. तरूण कुमार चौधरी, भाजपा नेता शशिकांत आनंद, विमला सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, प्रदीप शाह शिवे, अमित सिंह, जिला महामंत्री सुनील राय, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता, कुमारी मधुवाला, विष्णुदेव कुशवाहा, श्याम पासवान, अभय कुमार गुड्डू, दीपक सहनी, ललन पाठक, मुकेश कुमार, संगम कुमार, राम प्रवेश राय, शंभूनाथ चौधरी, सुधीर शर्मा, चंदन झा, अविनाश सिंह चंदेल, कृष्ण कांत,भरत ठाकुर सहित अन्य लोग शामिल रहे।
जो भारतीयता को लज्जित करेगा, उसकी पहचान और डीएनए मिटा दिया जाएगा :
कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं पर हुए आतंकी हमले को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, जो भारतीयता को लज्जित करेगा, उसकी पहचान और डीएनए मिटा दिया जाएगा। बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि चुनाव अपने नियत समय पर होंगे। जनता अब जातीय राजनीति से ऊपर उठ चुकी है। अब विकास की राजनीति होगी, जातीय जहर नहीं चलेगा। महागठबंधन पर निशाना साधते हुए बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन जाति की राजनीति के सहारे सत्ता में लौटना चाहती है, लेकिन बिहार की जनता अब समझदार हो चुकी है। तेजस्वी यादव द्वारा बीजेपी को गुंडों की पार्टी कहे जाने पर भी उप-मुख्यमंत्री ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, अगर बीजेपी गुंडों की पार्टी है तो आरजेडी को दलालों, नरसंहारियों, उग्रवादियों और भ्रष्टाचारियों की पार्टी है। भाजपा गुंडई नहीं, न्याय के लिए सड़क पर संघर्ष करती है।