समस्तीपुर : स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधायक इमरजेंसी वार्ड में भर्ती रोगियों तथा उनके परिजनों से मिले तथा उनका हाल जाना। उन्होंने मौके पर मौजूद अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद से रोगियों का उचित देखभाल करने तथा सफाई व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद किसान सेल के प्रदेश महासचिव हरेंद्र कुमार, समाजसेवी ई. राजेश कुमार, जिला राजद महासचिव राकेश यादव, समाजसेवी रवि आनंद, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, जिला राजद महासचिव मो. परवेज आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, प्रखंड राजद उपाध्यक्ष रंजीत कुमार रंभू, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सैयद फैसल आलम मन्नू, राजद नेता मनोज पटेल, मनोज कुमार राय, मो. बशीर अहमद, मो. आसिफ इकबाल, नीलू शर्मा, जयलाल राय, संदीप सरकार आदि मौजूद थे।
सिविल सर्जन ने एमसीएच बिल्डिंग का किया निरीक्षण :
सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन एमसीएच बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन ने मौजूद संवेदक को बचे काम को जल्द से जल्द पूरा कर हैंडओवर करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एमसीएच बिल्डिंग को शुरू करना है, इसको लेकर वह प्रयासरत है। उन्होंने संवेदक को फटकार लगाते हुए सभी बचे कामों का जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।
वहीं जो भी खामी है उसे भी दुरूस्त करने का निर्देश दिया है। बता दें की सदर अस्पताल परिसर में सौ बेड का मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण होने से प्रसूता व नवजाता का इलाज एक ही छत के नीचे होगा। साथ ही इसमें अत्याधुनिक सुविधा, विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावे पैथोलॉजीकल जांच की भी व्यवस्था होगी। मौके पर प्रभारी डीएस डॉ. विशाल कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…