रूपनारायणपुर बेला में अग्नि पीड़ितों के पास पहुंचें डॉ. मनोज, पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक सहायता
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के अन्तर्गत रूपनारायणपुर बेला के वार्ड संख्या 04 में संतोष साह, चंदन साह और गोपाल साह के घर आग लगने से पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस दुःखद घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीण के द्वारा मिलने पर समस्तीपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह तुरंत पीड़ित परिवारों की मदद के लिए पहुंचे। डॉ. सिंह ने अग्नि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता किए।
डॉ. सिंह ने भावुक होकर कहा आपके दु:ख में मैं आपके साथ खड़ा हूं और हमेशा आपके साथ रहूंगा। जो भी सहायता आपको चाहिए, बेझिझक मुझसे संपर्क करें। इस कठिन समय में मैं आपका साथ नहीं छोड़ूंगा। और डॉ. सिंह कहा, जीवन में कभी-कभी हमें ऐसे कठिन दौर से गुजरना पड़ता है, लेकिन हमें विश्वास रखना चाहिए कि हर अंधेरे के बाद रोशनी आती है, आप अकेले नहीं हैं, हम सब आपके साथ हैं।