आपदा मित्रों ने नियमित मानदेय को लेकर समस्तीपुर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
समस्तीपुर : राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के बैनर तले पटेल मैदान गोलंबर से आपदा मित्र ने मार्च निकाल कर कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया। मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार ने की। संचालन आपदा मित्र चंदन कुमार ने किया।
संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बिहार में 9600 आपदा मित्र व सखियाें काे प्रशिक्षण दिया गया। जिससे बिहार में हो रहे आपदा से निपटने के लिए मानदेय नहीं दिया जा रहा है। यह बहुत ही निंदनीय है।
अंत में प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार व आपदा मित्र दीपक कुमार ने जिलाधिकारी को 8 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा। प्रदर्शन में रवीश कुमार, जितेंद्र कुमार, रोहित महतो, राजाराम दास, राजीव कुमार पासवान, प्रभाकर कुमार, संदीप कुमार, जयवीर पासवान, मुकेश पासवान, अमन कुमार, सनी कुमार, सिंटू कुमार, गणेश कुमार, राकेश कुमार, चंदन कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार, बिट्टू कुमार, धर्मकांत गिरी, रौशन गिरी, मुकेश कुमार, आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज, दीपक कुमार, नीतीश कुमार मौजूद थे।