होमगार्ड जवान की हुई मौत, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
समस्तीपुर: व्यवहार न्यायालय में तैनात एक होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान कल्याणपुर प्रखंड के कल्याणपुर निवासी स्व. राजेस्वर ठाकुर के पुत्र दिलीप ठाकुर (57) के रूप में की गई है।
बताया गया है कि वह पहले से ही बीमार चल रहे थे। बीते 19 अप्रैल को ड्युटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गयी। इधर गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय परिसर में उनका पार्थिव शरीर लाया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।