शहर के विवेक विहार मोहल्ले में अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर से नगद व आभूषण सहित लगभग 8 लाख की चोरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विवेक विहार मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर से 12 हजार रुपए नगद व सोने-चांदी के आभूषणों सहित लगभग 8 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी के आभूषणों में सोने का नेकलेस, मंगलसूत्र, नथिया, टीका, अंगूठी, चेन, कान की बाली और चांदी के पायल, बिछिया, चाभी रिंग शामिल है। इसको लेकर विवेक बिहार मुहल्ला के वैद्यनाथ चौरसिया की पत्नी नूतन कुमारी के आवेदन के आधार पर स्थानीय मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
पीड़ित नूतन कुमारी ने बताया कि वह पूसा प्रखंड स्थित राजकीय उच्च मध्य विद्यालय चंदौली में शिक्षिका है। घटना की सुबह घर में ताला लगाकर वह विद्यालय निकल गई थी। शाम में विद्यालय से वापस आने के बाद उन्होंने कमरे का ताला टूटा हुआ पाने के बाद उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। वहीं, अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों ने उनके गोदरेज का लॉक तोड़कर आभूषण व नगद चोरी कर लिया है। इधर मुफस्सिल थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।