विद्यापतिनगर में 165 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच 2 लाख 41 हजार 901 रुपये का बोनस वितरित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [बिपुल कुमार सिंह] :- विद्यापतिनगर प्रखंड के धनीरामपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के बैनर तले बुधवार को पशुपालकों के बीच छठा बोनस वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मिथिला दुग्ध संघ समस्तीपुर के अध्यक्ष उमेश राय व विशिष्ट अतिथि प्रभारी संग्रहण भागवतदयाल यादव पर्यवेक्षक अमरेश कुमार, शिव प्रसाद राय शामिल हुए।
समारोह में मुख्य अतिथि संघ अध्यक्ष उमेश राय के द्वारा संघ एवं सरकार प्रायोजित योजनाओ व पशु प्रबंधन कम लागत मे अधिक दुग्ध उत्पादन करने को लेकर मार्गदर्शन दिया गया। प्रभारी संग्रहण भागवत दयाल यादव ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को दुग्ध उत्पादन बढ़ा कर समिति से उचित मूल्य प्राप्त कर अपनी आर्थिक खुशहाली बढ़ाने का आह्वान किया। पशुपालन से किसानों का जीवन समृद्ध हुआ है। मिथिला दूध संघ पशुपालकों के मदद के लिए अग्रसर रहती है। डेयरी के माध्यम से किसानों की आर्थिक समृद्धि का रास्ता प्रशस्त होगा।
उन्होंने पशुपालन तथा दुग्ध सहकारिता ग्रामीण किसानो के आर्थिक समाजिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में कार्य करने की बात कही। पर्यवेक्षक अमरेश कुमार के द्वारा वर्ष 2019-2022 तक का आय व्यय का प्रतिवेदन पर विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थित सभी सदस्यो के बीच दिया गया। समारोह में 165 दुग्ध उत्पादक किसानो के बीच 241901 रुपये नगद राशि एवं गरीब निःसहाय के बीच अंग वस्त्र, सुधामीन, होली पर्व के अवसर पर रंग गुलाल वितरण के साथ-साथ सहकारी शिक्षा विकास निधि से स्थानीय छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राम स्वार्थ महतो ने की। संचालन वशिष्ठ कुमार महतो ने किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुर्येश्वर राय, रंजीत कुमार राय, पूर्व मुखिया रामाकांत राय समिति सचिव संतोष कुमार महतो ,कृत्रिम गर्भाधान कर्मचारी सत्य नारायण लाल, विकास कुमार, सचिव विनोद कुमार सिंह, अंशु कुमार सहित सैकड़ों पशुपालक मौजूद थे।