उजियारपुर में चोरी करते पकड़ाया शख्स, गृहस्वामी ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले; बताया गया है मानसिक रूप से बीमार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में एक चोरी का मामला सामने आया है। चांदचौर रामनगर वार्ड संख्या-12 निवासी धर्मेंद्र कुमार के घर में रात 11 बजे एक चोर घुस गया। चोर खिड़की के रास्ते छत पर चढ़कर घर में घुसा और आलमारी से सामान चोरी करने लगा। इसी दौरान मकान मालिक के बेटे की नींद खुल गई। उसने शोर मचाते हुए चोर को पकड़ लिया। आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी जमा हो गए।
सूचना मिलने पर ईआरवी 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने जख्मी चोर को हिरासत में लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। चोर अपना नाम नहीं बता रहा है। इस संबंध में उजियारपुर थाना अध्यक्ष के अनुसार, यह व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है और इससे पहले भी पकड़ा जा चुका है। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।