साइबर फ्रॉड के एक मामले में आरोपी युवक को तलाशते हुए समस्तीपुर पहुंची उत्तराखंड पुलिस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : उत्तराखंड में हुए लाखों रुपए के एक साइबर फ्रॉड मामले की जांच व उसमें संलिप्त एक युवक की तलाश में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर थाने की पुलिस बुधवार को समस्तीपुर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार साइबर फ्रॉड की घटना में उस युवक के मोबाइल का इस्तेमाल हुआ था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही पुलिस समस्तीपुर पहुंची थी।
सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड पुलिस समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड के रहने वाले एक युवक को तलाशने पहुंची हुई थी। इस दौरान स्थानीय नगर थाने की पुलिस के सहयोग से उसके पहचान का सत्यापन व नोटिस तामीला करने के लिए गई हुई थी। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि एक साइबर फ्राॅड के मामले में जांच के लिए उत्तराखंड पुलिस पहुंची थी। स्थानीय नगर पुलिस के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।