प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के लिये जारी किया निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- सक्षमता परीक्षा 1 व 2 उतीर्ण शारीरिक शिक्षकों के संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने चार बिंदुओं पर निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देश के अनुसार जिनकी नियुक्ति अधिसूचित नियमावली 2012 के पहले हुआ है, वे मूल कोटि के शिक्षक हैं।
अगर वे सक्षमता परीक्षा 1 उतीर्ण हुए हैं और औपबंधिक नियुक्ति पत्र पर विशिष्ट शिक्षक (6-8) अंकित है, तो औपबंधिक नियुक्ति पत्र को निरस्त करने का निर्देश डीईओ को दिया गया है। सक्षमता परीक्षा 1 उतीर्ण सभी शारीरिक शिक्षकों को नए सिरे से औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने का निर्देश डीईओ को मिला है, जिसमें विशिष्ट शिक्षक (मूल कोटि) अंकित रहेगा।