होली को लेकर ट्रेनों में बढ़ी चौकसी; लिफ्टर, स्नैचर, चोर, पॉकेटमार गिरोह को लेकर यात्रियों को किया जा रहा जागरूक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : होली पर्व नजदीक आ गया है। इस कारण परदेसियों के घर लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन सजग दिख रहा है। यात्रियों की संरक्षा व सुरक्षा को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसमें मुख्य रूप से असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखने पर बल दिया जा रहा है। वहीं, लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों और बरौनी जंक्शन पर आरपीएफ-जीआरपी अधिकारियों व जवानों की ओर से लिफ्टर, स्नैचर, चोर, पॉकेटमार गिरोह को लेकर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।