समस्तीपुर: स्कूल के बाथरूम में बेहोश होकर गिरी शिक्षिका, अस्पताल पहुंचने पर डाॅक्टर ने किया मृत घोषित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव स्थित किसान हाई स्कूल की एक शिक्षिका रेखा यादव (28 वर्ष) शनिवार दोपहर अचानक स्कूल के ही बाथरूम में बेहोश होकर गिर पड़ी। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। बाद में स्कूल के कुछ शिक्षकों ने आनन-फानन में बेहोश हुई शिक्षिका को समस्तीपुर स्थित सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और मृत शिक्षिका रेखा यादव के पति हिमांशु यादव को फोन पर दी गई। पति के पहुंचने के बाद पुलिस ने शिक्षिका के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौप दिया।
बताया जाता हैं कि मृतक शिक्षिका यूपी आजमगढ़ विसटारा की रहने वाली थी। किसान हाई स्कूल में उनका चयन बीपीएससी के जरिये संस्कृत विषय पढ़ाने के लिए हुए था। किसान हाई स्कूल के शिक्षक सतीश कुमार ने बताया कि शिक्षिका रेखा यादव बाथरूम में बेहोश पड़ी थी। बाद में इसकी जानकारी अन्य शिक्षकों को मिली जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया जहां उनकी मौत हो गई। इधर कयास लगाया जा रहा हैं कि शिक्षिका की मौत संभवतः ब्रेन हेमरेज के कारण हुई हैं।