समस्तीपुर में AISA ने निकाला कैंडल मार्च, मेडिकल छात्रा की ह’त्या का जताया विरोध
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- वाराणसी में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही सासाराम की बेटी स्नेहा कुशवाहा की हत्या के खिलाफ शनिवार को छात्र संगठन आइसा के कार्यकर्ताओं ने शहर के पटेल स्टेडियम गोलंबर से कैंडिल मार्च निकाला। मार्च में शामिल आइसा कार्यकर्ता ‘स्नेहा को न्याय दो’, ‘स्नेहा के हत्यारोपियों को जेल में बंद करो’, ‘बेटियों की हत्या क्यों योगी-मोदी जबाब दो’ आदि नारे लगाते हुए मार्च मुख्यालय का भ्रमण करते हुए अंबेडकर स्थल पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने की। संचालन जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने किया। सभा को संबोधित नीतीश राणा, दीपक यदुवंशी, मुकेश कुमार, धीरज कुमार, विशाल कुमार, विवेक कुमार, राजू झा, मनीषा कुमारी, मो. तौसिफ, बबलू कुमार, मो. अफरोज, हिमांशु कुमार, विक्रम कुमार, सत्येन्द्र कुमार, अमन कुमार, संगम कुमारी, महिमा कुमारी, निधि कुमार, द्रख्शां जवी, मनोज शर्मा, मो. सगीर, जीतेंद्र कुमार, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने बेटियों की सुरक्षा में विफल योगी-मोदी सरकार की आलोचना की।
नेताओं ने स्नेहा की मौत की उच्च स्तरीय जांच कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में लोकेश राज ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा का दंभ भरने वाली यूपी की योगी- मोदी सरकार रेप-हत्या की साक्ष्य मिटाने के लिए बगैर परिवार को सूचना दिए रात में शव जला देने का जघन्य कृत किया है। उन्होंने मानवता को शर्मशार करने वाली इस कृत के खिलाफ राष्ट्रपति से योगी सरकार को बर्खास्त करने के साथ ही स्नेहा को न्याय दिलाने की मांग की।