Samastipur Town की खबर का असर; 24 घंटे के भीतर पंचायत भवन को कराया अतिक्रमणमुक्त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी प्रखंड के हरपुर सैदाबाद पंचायत में बने पंचायत भवन को मंगलवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। पिछले दो वर्षों से भूमिदाता रंधीर राय द्वारा इस सरकारी पंचायत भवन का उपयोग निजी आवास व दुकान के रूप में किया जा रहा था। इससे पंचायत की बैठकों, आम सभा आदि के आयोजन में काफी परेशानी होती थी। इसको लेकर Samastipur Town Media के द्वारा सोमवार को प्रमुखता से खबर दिखाई गई थी।
@samastipurtown की खबर का असर; 24 घंटे के भीतर पंचायत भवन को कराया अतिक्रमणमुक्त#Samastipur #Patori #Panchayat pic.twitter.com/2QqziKSJhO
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 2, 2024
इसके बाद डीएम के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने पटोरी अंचलाधिकारी को पंचायत भवन खाली करवाने का आदेश दिया। इसके बाद मंगलवार को पुलिस बल के साथ पहुंचे अंचलाधिकारी ने हरपुर सैदाबाद पंचायत भवन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद पंचायत भवन में ताला लगाकर उसकी चाभी पंचायत सचिव धीरेन्द्र प्रसाद को सुपुर्द कर दिया गया। पंचायत सचिव ने बताया कि पंचायत भवन में पूर्व से उपलब्ध फर्नीचर भी गायब है, जिसकी जानकारी ली जा रही है।
वीडियो :