समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

मुखिया ह’त्याकांड को लेकर विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति द्वारा प्रतिरोध मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  

समस्तीपुर : दिवंगत मुखिया नारायण शर्मा की हत्या के विरोध में विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति बिहार के तत्वाधान में प्रतिरोध मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रतिरोध मार्च बनवीरा ग्राम पंचायत भवन से दिवंगत मुखिया के घर तक गया एवं श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया। प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति बिहार के पूर्व महासचिव रामभरोस शर्मा ने किया।

सैकड़ो की संख्या में लोग जुटकर स्वर्गीय नारायण शर्मा की हत्यारे को फांसी की सजा की मांग कर रहे थे। इस कार्यक्रम में समस्तीपुर के सभी प्रखंडों से बढ़ई समाज के लोगों ने भाग लिया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए संस्था के पूर्व महासचिव राम भरोश शर्मा ने दिवंगत मुखिया स्वर्गीय नारायण शर्मा की हत्या का निंदा करते हुए कहा कि नारायण शर्मा जैसे सामाजिक लोगों की हत्या समाज के विकास की हत्या है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

श्री शर्मा ने कहा की स्पीडी ट्रायल के तहत हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए। परिवार को सुरक्षा प्रदान करने तथा स्व. मुखिया के आश्रितों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग की। संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि स्व. मुखिया को अमरत्व प्रदान करने हेतु मुख्य सड़क पर शहीद नारायण द्वार का निर्माण होना चाहिए । श्री शर्मा ने कहा, हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए। परिवार को सुरक्षा प्रदान करने तथा स्व. मुखिया के आश्रितों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग की।

इस श्रद्धांजलि सभा में संस्था के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न शर्मा, मुखिया जयराम शर्मा, राम शृंगार ठाकुर, वैशाली जिले के जाने-माने डॉक्टर निशांत कुमार शर्मा, संस्था के सहायक सचिव हरे कृष्ण शर्मा, लालबाबू शर्मा, सुबोध कुमार शर्मा, सुशील शर्मा आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150