मोहिउद्दीननगर में बैंक से नगद निकालकर जा रही ग्राम कचहरी की सचिव से 50 हजार रुपए की छिनतई
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरापुर पंचायत की ग्राम कचहरी सचिव से शुक्रवार की शाम 50 हजार रूपये की छिनतई हो गई। मदूदाबाद स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा से पैसा निकालकर वे वापस लौट रहे थे। इसकी सूचना ग्राम कचहरी सचिव बबीता देवी ने मोहिउद्दीननगर पुलिस को दी। सूचना पर दारोगा अमानुल्लाह घटनास्थल पहुंचे तथा बैंक से लेकर घटनास्थल तक की स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेतारपुर निवासी वीरेंद्र राय की पत्नी बबीता देवी शुक्रवार की शाम लगभग 4:00 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मदूदाबाद की शाखा से 50 हजार रुपए निकालकर पैदल ही अपने घर लौट रही थी। मोहिद्दीननगर प्रखंड कार्यालय से दक्षिण तेतारपुर ग्रामीण पथ पर एक अपराधी ने उनसे राशि छीन ली। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर स्पष्ट हुआ कि अपराधी बैंक से ही बबीता देवी का पीछा कर रहा था। सुनसान सड़क पर मौका मिलते ही अपराधी पैसा छीनकर फरार हो गया। पुलिस अपराधी की पहचान का प्रयास कर रही है।

