भारत सरकार का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल मेधावी विद्याथियों के लिए खोला गया, आवेदन शुरू
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- भारत सरकार का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल मेधावी विद्याथियों के लिए खोल दिया गया है। पोर्टल खुलने के बाद जिले के मेधावी छात्र छात्राओं ने आवेदन करने शुरू कर दिए हैं। इस पोर्टल पर 31 अगस्त 2024 तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद आवेदनों का वैरिफेकेशन शुरू होगा। दो स्तरों पर वैरिफिकेशल होना है। पहले लेवल पर और दूसरे लेवल पर।
पहले लेवल पर वैरिफिकेशन 15 सितम्बर तक व दूसरे लेवल पर वैरिफिकेशन 30 सितम्बर तक होगा। वैरिफिकेशन में मानक पर खडे़ उतरने वाले आवेदक ही सलेक्ट होंगे। बता दें कि चालू शैक्षणिक सत्र के लिए नेशनल मिन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम में छात्र-छात्राओं का चयन किया जाना है। इसके लिए टाइमलाइन जारी किया गया है। इस पोर्टल पर देशभर से आवेदन किए जाते हैं।