समस्तीपुर में इंटर पास बेरोजगार युवक-युवतियों को उद्योग शुरू करने के लिए मिलेगा 10 लाख का लोन, जानें कैसे

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में इंटर पास बेरोजगार युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ मिलेगा। उद्योग विभाग की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गईर् है। इसकी प्रचार प्रसार को लेकर वृहत रूप से प्लान तैयार किया गया है। इसबार 61 तरह के उद्योग शुरू करने के लिए दस लाख रुपए दिए जाएंगे। इसमें 50 फीसदी यानि पांच लाख रुपए अनुदान के रुप में देगी।
इस योजना से युवा, महिला, अल्पसंख्यक, पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों से एक साथ आवेदन मांगे गए हैं। उद्योग लगाने के इच्छुक लोग 1 जुलाई से उद्योग विभाग के वेबसाइट पर अपने कागजात के साथ ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे। जिला उद्योग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उद्योग लगाने की कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है। आवेदन मिलने के बाद ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवकों को योजना का लाभ देने की योजना है।

51 प्रकार के उद्योग के लिए स्वीकृति :
इस योजना में 51 प्रकार के उद्योग लगाने के लिए सरकार से स्वीकृति मिली है। इनमें रौलिंग शटर, स्टेबलाइजर, इन्वटर निर्माण, स्पोटर्स, हल्के वाहन के बॉडी निर्माण, हॉस्पिटल बेड, ढाबा, फ्लैक्स प्रिंटर, बढ़ई गिरी, बांस का सामान, बीज प्रसंस्करण, बेकरी उत्पाद, बेडशीट निर्माण, मखाना प्रोसेसिंग, मधु प्रसंस्करण, मसाला उत्पादन, मुर्गी दाना उत्पाद, तेल मिल, नोटबुक उत्पादन, पशु आहार, पावर लूम इकाई, पैथोलॉजिकल जांच घर, चूड़ा उत्पादन, प्लास्टिक सामग्री उत्पादन, ऑटो गैरेज, आइसक्रीम उत्पादन सहित 51 प्रकार के उद्योग शामिल हैं।

इन कागजात के साथ करें ऑनलाइन आवेदन :
किसी भी श्रेणी के बेरोजगार युवक युवती मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उद्योग लगाने के लिए इन कागजात के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कागजात में पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति व निवास प्रमाण पत्र, मैट्रिक, इंटर पास सर्टिफिकेट, यदि हो तो आईटीआई, पॉलिटेक्निक या आईआईटी सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट, कैंसिल चेक व उद्योग लगाने वाले जमीन की रसीद आदि शामिल हैं।

स्वरोजगार को लेकर जिला उद्योग विभाग की ओर से पहल की गई है। 61 प्रकार के उद्योग के लिए इच्छुक युवा अपने कागजात के साथ 1 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन स्वीकार होने के बाद संबंधित युवकों को उद्योग लगाने में सरकार मदद करेगी।
– विवेक कुमार शर्मा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र समस्तीपुर





