कल सारी फीडर में ब्रेकर लगाने को लेकर पेपर मील और देसुआ फीडर में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर के द्वारा उपभोक्ताओं के लिए एक सूचना जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि शुक्रवार 21 जून को सुबह 06:00 बजे से 11:00 बजे तक 11 KV सारी फीडर में ब्रेकर लगाने के कार्य को लेकर 11 KV पेपर मील एवं देसुआ फीडर प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि समय से पानी का भंडारण एवं बिजली से संबंधित आवश्यक कार्य निपटा ले।
कल सारी फीडर में ब्रेकर लगाने को लेकर पेपर मील और देसुआ फीडर में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति#Samastipur #Electricity @SEVA_NBPDCL pic.twitter.com/BoOIVHXiUd
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 20, 2024

