समस्तीपुर कल्याण छात्रावास में बाबा साहेब की जयंती पर ‘ग्रामीण रक्तदान संघ’ के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 133वें जयंती के पर रविवार को काशीपुर स्थित अंबेडकर छात्रावास में ग्रामीण रक्तदान संघ के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसकी विधिवत शुरुआत जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे व छात्रावास अधीक्षक विक्रम कुमार ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। जिसके बाद रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई। इसमें छात्रावास के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का आयोजन रेड क्रास सोसायटी ने किया। इसमें 36 यूनिट रक्त संग्रह किया।

रक्तदाताओं में छात्रावास के सूरज कुमार पासवान, छोटे लाल पासवान, लक्ष्मण कुमार, दीपक कुमार पासवान, अभिषेक कुमार मांझी, काशीराम, राकेश कुमार, रणावत निगम, मिलन कुमार, शिवदर्शन कुमार, रणधीर कुमार, गुलशन कुमार, रौशन कुमार, दिलीप कुमार, जितेंद्र कुमार, राजन कुमार राम सहित अन्य शामिल हैं। मौके पर रेड क्रॉस के टेक्निशियन नवीन कुमार, अविनाश कुमार, निशांत कुमार व संघ के सचिव कृष्णा कुमार, बिपिन कुमार, नितिन, कुणाल, रौशन, सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार सहित अन्य थे।

