पूसा थाना क्षेत्र में युवक को मारी गोली, जख्मी युवक पर भी पहले से दर्ज है आर्म्स एक्ट का मामला
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- समस्तीपुर जिले के पूसा थाना के अंतर्गत बिशनुपुर बथुआ पंचायत में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक को परिजनों ने शहर के ही आदर्श नगर स्थित संजीवनी हाॅस्पीटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के बथुआ शेरा (धर्मागतपुर बथुआ) गांव निवासी हरेन्द्र कुमार उर्फ हीरा सिंह (40 वर्ष) बताया गया है। घटना गुरुवार देर रात श्रीरामपुर अयोध्या (गंगापुर) रेलवे गुमती के निकट की बताई गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी ने बताया कि गुरुवार की देर रात घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ परिजनों से पूछताछ की गई है। जख्मी युवक के होश में आने के बाद बयान के आधार पर घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी युवक पर पूर्व में एक आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। जख्मी युवक से जुड़े लोग एक दूसरे से घटना के संबंध में पूछताछ करने में जुट गये। चिकित्सक की मानें तो जख्मी युवक के सीने में गोली लगी है। हालांकि सीने से गोली तो निकाल दी गई है, लेकिन जख्मी युवक अभी भी बेहोशी की हालत में आईसीयू में भर्ती है। घटना को लेकर परिजन भी कुछ स्पस्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं।