दिल्ली में PM मोदी से मिले ललन सिंह, बिहार में NDA सरकार बनने के बाद पहली मीटिंग…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद जेडीयू सांसद की पीएम से यह पहली मीटिंग है। ललन सिंह ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। मगर सियासी गलियारे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। जेडीयू जब महागठबंधन में थी, तब ललन सिंह पार्टी के अध्यक्ष थे। वे अक्सर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी करते थे।
जानकारी के मुताबिक ललन सिंह शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पीएमओ पहुंचे। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात छोटी मगर खास रही। इसकी जानकारी खुद ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी। वे अभी संसद के बजट सत्र के चलते दिल्ली में ही हैं।
आगामी महीनों में लोकसभा चुनाव आने वाले हैं, इससे पहले जेडीयू ने एनडीए में वापसी कर ली है। ललन सिंह अभी मुंगेर से सांसद हैं और लोकसभा में जेडीयू के नेता भी हैं। बताया जा रहा कि नीतीश कुमार उन्हें दोबारा मुंगेर से टिकट देने के मूड में हैं। बीते दिसंबर में उन्होंने जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद खुद सीएम नीतीश ने पार्टी की कमान संभाली।
एनडीए में आने के बाद जेडीयू की केंद्र में भी हिस्सेदारी बढ़ेगी। हालांकि, लोकसभा चुनाव करीब होने के चलते अभी केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार नहीं होने वाला है। बताया जा रहा है कि अगर 2024 के चुनाव में अगर मोदी सरकार वापसी करती है तो जेडीयू से भी कैबिनेट में एक सदस्य शामिल किया जा सकता है। नीतीश अपने करीबी नेता ललन सिंह को यह मौका दे सकते हैं। हालांकि, यह स्थिति चुनाव परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। अभी सिर्फ कयास ही लगाए जा सकते हैं।