दिल्ली के युवक द्वारा समस्तीपुर में खु’दकुशी कर लिये जाने के मामले में मृतक की पत्नी ने तीन को किया आरोपित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे दिल्ली के युवक वरुण सरना के खुदकुशी मामले में मृतक की पत्नी ने अपने पति के सुसाइट नोट के साथ एक लिखित आवेदन देकर मृतक के भाई अरुण सरणा सहित तीन लोगों को आरोपित किया है। आवेदन में कहा गया है कि वरुण सरना दिल्ली के बुराड़ी थाना के संत नगर निवासी थे। जहां एक व्यक्ति ने धोखे से वरुण सरना से उनकी संपत्ति अपने नाम करा ली और उसके फ्लैट पर कब्जा जमा लिया।
वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति के द्वारा रुपए के लेन-देन में उनके ऊपर कोर्ट में झूठा मुकदमा कर दिया। इसके अलावा इन सब कारणों से वरुण सरना काफी परेशान रहा करते थे। वहीं उनके भाई के द्वारा पैतृक संपत्ति अपने नाम करा लेने को लेकर उन्हें भी आरोपित किया गया है। वहीं इस संबंध पुलिस यूडी केस दर्ज किया और है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।