समस्तीपुर में कई थाने को मिले नये थानेदार, जानें किस थाने की जिम्मेदारी किसे मिली?
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने कई थानों व ओपी में नए थानाध्यक्षों व ओपी अध्यक्षों की पोस्टिंग की है। जिला पुलिस कप्तान द्वारा जारी जिलादेश के मुताबिक अंगारघाट थाना में संतोष यादव, घटहो ओपी में मंजुला मिश्रा, सिंघिया थाना में विशाल कुमार सिंह, ताजपुर थाना में शनि कुमार मौसम, मथुरापुर ओपी में मुकेश कुमार, कल्याणपुर थाना में डीआईयू के राजन कुमार-1, वैनी ओपी में शकील अहमद, मुसरीघरारी थाना में फैजुल अंसारी, मोहनपुर ओपी में अजीत त्रिवेदी, हलई ओपी में अशोक कुमार, विभूतिपुर थाना में आनन्द कश्यप, बिथान थाना में जवाहर लाल राम, पूसा थाना में राहुल कुमार, महिला थाना में पुतुल कुमारी को थानाध्यक्ष के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया है।
🔴#BREAKING : पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने कई थानों में नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की, सबसे पहले @samastipurtown पर देखें लिस्ट…#Samastipur #SamastipurPolice #BiharPolice #NewSHO #SP #VinayTiwari #IPSVinayTiwari #SamastipurSP #IPS @vinayomtiwari @Samastipur_Pol pic.twitter.com/V1OGQbx0t6
— Samastipur Town (@samastipurtown) February 5, 2024