चिराग पासवान पहुंचे समस्तीपुर, पंचायत समिति सदस्य पति हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से मिलकर दिया सांत्वना…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/शिवाजीनगर :- लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने शनिवार को शिवाजीनगर प्रखंड के कांकड़ गांव में रहियार दक्षिण पंचायत के समिति सदस्य गीता देवी के घर पहुंचे। पंसस पति संतोष कुमार पासवान हत्याकांड मामले में परिजनो से जानकारी लेने के बाद उन्होंने सांत्वना देने के साथ न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में समस्तीपुर जिला और उसमें भी शिवाजीनगर व रोसड़ा थाना में हत्या की घटनाएं काफी बढ़ गई है। अपराधी बेलगाम हैं और आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां के कई घटनाओं को लेकर उन्होंने उच्च प्रशासनिक पदाधिकारी से बात की है। जिले के वरिय पुलिस अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं।
SP ने मेरा फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझा, पंचायत समिति सदस्य पति हत्याकांड मामले में समस्तीपुर पहुंचे चिराग पासवान ने कहा- "स्थानीय प्रशासन के द्वारा अपराधियों को मिल रहा संरक्षण .., CBI जांच की उठायेंगे मांग" @iChiragPaswan#Samastipur#samastipurnews pic.twitter.com/DEFxnRj3bw
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 3, 2023