नवोदय विद्यालय छठी कक्षा में चयन प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन कराने में समस्तीपुर जिला देश भर में किया टॉप
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में 80 सीटों पर प्रवेश के लिए इस साल 25 हजार 845 आवेदन आए है। जवाहर नवोदय विद्यालय छठी कक्षा में चयन प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन कराने में समस्तीपुर जिला ने देश में टॉप किया है। पिछले वर्ष भी समस्तीपुर जिले ने ही टाॅप किया था। पिछले वर्ष 24 हजार 207 आवेदन आए थे।
समस्तीपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में 80 सीटों पर प्रवेश के लिए इस साल 25 हजार 845 आवेदन आए है। छठी कक्षा में चयन प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन कराने में समस्तीपुर जिला ने देश में टॉप किया है।#Samastipur @DM_Samastipur pic.twitter.com/3PsFdPhz9P
— Samastipur Town (@samastipurtown) September 1, 2023
महाराष्ट्र का अहमदनगर जिला 23 हजार 345, महाराष्ट्र के नासिक में 19 हजार 919, छत्तीसगढ़ के राजनंद में 19 हजार 775 और महाराष्ट्र के नागपुर से 17 हजार 468 छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराकर क्रमश: द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पांचवां स्थान बनाया। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा टॉप 15 जिले की सूची जारी की थी। इसमें बिहार से एक मात्र जिला समस्तीपुर पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा।
परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 80 छात्रों का होगा चयन :
जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली के प्राचार्य ने बताया कि यहां छात्रों को बेहतर शिक्षा दी जाती है। छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन की वजह से प्रत्येक वर्ष अच्छा कर रहे हैं। इस बार जिले के 25 हजार 845 छात्रों ने छठी कक्षा में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। अप्रैल में छात्रों की परीक्षा होगी। इसमें से 80 छात्रों का चयन किया जाना है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अलग-अलग विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा कठिन परिश्रम के कारण ही यह संभव हो सका है। रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान छात्रों की ललक अधिक देखी गई।