समस्तीपुर : दाह संस्कार में शामिल होने गये तीन युवक गंगा नदी में डूबे, अब तक तीनों का कोई सुराग नहीं… 

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर में सोमवार की दोपहर गंगा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। बताया गया है कि तीनों मोहनपुर ओपी क्षेत्र के सरारी गंगा घाट पर स्नान करने गए थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा कि तीनों किसी ग्रामीण के दाह संस्कार में शामिल होने गए थे। अंतिम संस्कार के बाद सभ6गंगा नदी में नहा रहे थे इसी दौरान एक युवक को डूबते देख उसे बचाने गये दो अन्य युवक भी तेज धार में डूब गये।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी। खबर लिखे जाने तक शव नहीं मिल सका था। एसडीआरएफ को सूचना दी गई है। युवकों की पहचान हलई ओपी क्षेत्र के मरीचा गांव वार्ड संख्या-13 निवासी विनोद ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार, शंकर दास के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार व सुरेंद्र दास के 20 वर्षीय पुत्र शनि कुमार के रूप में की गई है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150