समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

Artist Point के द्वारा Samastipur Inter-School Art Competition के ग्रेंड फिनाले का हुआ भव्य आयोजन

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के सारी स्थिति हिमगिरि उत्सव पैलेस परिसर में आर्टिस्ट प्वाइंट 24×7 के द्वारा समस्तीपुर इंटर स्कूल आर्ट कंपटीशन के द्वारा ग्रेंड फिनाले का भव्य आयोजन किया गया। डांसिंग, सिंगिंग और पेंटिंग को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से समस्तीपुर की प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिला। इस दौरान बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत ठाकुर संग्राम सिंह, पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान, क्षेत्र के पूर्व उपप्रमुख शिव शंकर महतो समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका में रिया वर्मा, रितिका सिन्हा और लक्ष्मण गुप्ता रहे।

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डांसिंग से सागर कुमार, सिंगिंग से संदीप राजवीर, पेंटिंग से मो. सुलेमान ने निभाई। बारिकियों से जज ने एक-एक परफार्मेंस को देखा और विजेता को चुना। डांसिंग में प्रथम स्थान पर संत मैरी स्कूल के आदित्य, द्वितीय स्थान पर मानवी और तृतीय स्थान पर न्यू टेक्नो मिशन स्कूल के जिया कुमार रहे। वहीं सिंगिंग के क्षेत्र में ज्ञानदा नेशनल एकेडमी के आयुष्मान, द्वितीय स्थान पर न्यू टेक्नो मिशन स्कूल की आर्य ठाकुर व तृतीय स्थान पर ज्ञानदा नेशनल एकेडमी की सलोनी रही। वहीं पेंटिंग के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर ज्ञानदा नेशनल एकेडमी की परिनिधि, द्वितीय स्थान पर संत मैरी स्कूल की श्वेता व तृतीय स्थान पर होली मिशन हाई स्कूल की सफीना और ज्ञानदा नेशनल एकेडमी की श्रेया सोनल रही।

इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक बादल कुमार ने बताया कि समस्तीपुर में इस प्रकार की प्रतियोगिता से कला एवं संस्कृति के क्षेत्रों में मेधावियों की पहचान होगी, उनका हौसला अफजाई होगा तथा लोगों का गायन, नृत्य व पेटिंग के प्रति झुकाव भी बढ़ेगा। उनके संस्था के द्वारा इस क्षेत्र में कई वर्षों से लगातार कार्य भी किया जा रहा है। मौके पर टीम के सदस्य सागर कुमार, रवि गुप्ता, सृष्टि गुप्ता, शालिनी कुमारी, खुशी कुमारी, ऋषभ कुमार, प्रिंस कुमार, निखिल गुप्ता, दीपक कुमार, सोनू कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

Reels Video :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samastipur Town (@samastipurtown)

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150