सीट बंटवारे से पहले नीतीश जेडीयू ग्राउंड फोर्स की क्लास लेंगे, 11-12 सितंबर को जिला-प्रखंड अध्यक्ष मीटिंग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ने सीट बंटवारे पर काम आरंभ कर दिया है। इस कड़ी में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 सितंबर को को जदयू जिलाध्यक्षों और 12 सितंबर को प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी नेता इसे महत्वपूर्ण बैठक मान रहे हैं।
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा कहा कि हमारे जितने भी जिलाध्यक्ष हैं और प्रमंडल प्रभारी हैं उनके साथ 11 सितंबर को बैठक होने वाली है। 12 सितंबर को प्रखंड अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी के साथ बैठक होगी। तमाम साथी से नीतीश कुमार मिलेंगे और संगठन को मजबूत और धारदार बनाने के लिए जो होगा वो करेंगे। उन्होंने बताया कि 1 अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में यह बैठक होगी। उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के कार्यकर्ताओं से या पार्टी के नेताओं से लगातार मिलते रहे हैं और संवाद स्थापित करते रहे हैं, यह तो रूटीन वर्क है।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि आम चुनाव समय से पहले हो सकते हैं। चुनाव का कोई ठीक नहीं है। इसलिए हमें विशेष सतर्कता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। हमें तेजी से काम करना होगा। हम इसी मकसद को लेकर चल भी रहे हैं। नीतीश कुमार ने दावा करते हुए यहां तक कह दिया था कि केंद्र में अभी जो हैं उनकी हार तय है। उनको जाना है।
इस बीच मंगलवार को भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमने गठबंधन इंडिया में सीट शेयरिंग को लेकर अपना प्रस्ताव आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के अन्य घटक दलों से भी इसी माह बात होगी। हालांकि उन्होंने यह बताने से मना किया कि कितनी और कौन सी सीट की मांग की गयी है।