समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में सनातन रक्तदान समूह द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सनातन रक्तदान समूह द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 57 रक्तवीर व 3 रक्तविरांगना ने अपना बहुमूल्य रक्त समाज व जरूरतमंद के लिए दान दिया। सनातन सेवा संस्थान के संस्थापक अविनाश सिंह बादल ने कहा कि समूह हर जरूरतमंद के लिए रक्त उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है और रक्त की कमी से हमारे समाज के किसी एक भी व्यक्ति को जान असमय नही जाने देगा।

संस्था के माध्यम से वैसे वैसे असहाय मरीज जिनके पास डोनर नही है या उन्हें अत्यधिक रक्त की आवश्यकता है उन्हें निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने आमजनों से स्वैक्षिक रक्तदान के अभियान से जुड़ने के लिए अपील की है। इस मौके पे समूह के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह चौहान, सचिव संजीव रंजन, सुधीर यादव, अमित रजक, सौरभ, कौषिकेश गौतम, वार्ड पार्षद सुजय कुमार गुड्डू, अभय सिंह, आदित्य वत्स के साथ कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे । रक्तदान करने वाले साथी का नाम इस प्रकार है। रौशन झा, जिला पार्षद सत्य प्रकाश, बिपिन कुमार, निकेश कुमार सिंह, अमित कुमार, बलिराम सिंह, संजय, कुंदन तिवारी, विजय शर्मा, रजनीश कुमार राय, रणविजय भंडारी, आदर्श प्रिया, दीपक सिंह चौहान, रवि सिंह, संतोष कुमार साह, संदीप कुमार, बाबा यादव, अमित शाह,

अनीश कुमार, शुखलामभर झा, आलोक कुमार, नवनीत कुमार झा, अंकित कुमार, हेमकांत सिंह, सुमन कुमार, मनीष कुमार, कुमार गौतम, राकेश कुमार, नीरज कुमार, अतुल पांडेय, रौनक कुमार, इंद्रजीत कुमार, पीयूष कुमार, विशाल कुमार, अम्बर कुमार, विवेक सिन्हा, सुभम कुमार सिन्हा, हरिओम सिन्हा, ललिता देवी, केशव राज, विकास कुमार, अमन कुमार, रणधीर कुमार, विकाश कुमार, अनिता देवी, पवन कुमारी देवी, कन्हैया कुमार, चंचल कुमार, चंदन सिंह, सूरज कुमार, चंदन कुमार, धीरज कुमार, पीयूष रंजन, कुमार राहुल, राहुल कुमार, रौशन राज, विशाल यादव, गौतम यादव ने रक्तदान किया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150