समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

77वें स्वतंत्रता दिवस पर होली मिशन स्कूल में शान से लहराया तिरंगा, निदेशिका विभा देवी ने किया ध्वजारोहण

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े  

आजादी के 77वें वर्षगाँठ में देश आजादी की लहरों में सराबोर बसः एक ही गीत गुनगुना रहा था कि –

न सरकार मेरी है, न रौब मेरा है

ना बड़ा-सा नाम मेरा है

मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है

मैं हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दूस्ताँ मेरा है।

कुछ इसी पंक्ति को चरितार्थ करते हुए होली मिशन परिवार ने आजादी का अमृतकाल मनाते हुए विद्यालय प्रांगण में विद्यालय की सचिव सह निदेशिका विभा देवी के द्वारा ध्वजारोहन सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा देश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व स्वतंत्रातिक वेश-भूषा धारण कर राष्ट्रीय गीत के साथ प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कक्षाओें के छात्र-छात्राओं ने ना केवल सांस्कृतिक बल्कि अपने सम्बोधन अभिव्यक्ति के द्वारा अपने विचारों का परिचय दिया। देश की आजादी का जश्न ना केवल मनाने हेतु अपितु इसे अपने प्राणों की आहुति देकर निभाने हेतु भी विद्यालय परिवार का हर सदस्य दृढ़ संकल्पित था।

15 August1 page 0001 1

विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन ने अपने अभिव्यक्ति के दौरान विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए उन्होंने सबों को सदा-जीवन व उच्च-विचार रखने का आहवान किया। विद्यालय परिवार आजादी के इस अमृतकाल में विद्यालय की गरिमा को उच्च शिखर तक ले जाने हेतु दृढ़ संकल्पित प्रण लियें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य डाॅप. एस के अहमद ने छात्र-छात्राओं से मानव मूल्यों के विचार पर आजाद स्वच्छ मानसिकता रखने की अपील की।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150